ईरान के एक संसद सदस्य ने आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी के हत्यारे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के सिर पर लाखों डॉलर के इनाम की घोषणा की है।

ईरान के एक संसद सदस्य ने आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी के हत्यारे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के सिर पर लाखों डॉलर के इनाम की घोषणा की है।


शहीद जनरल सुलेमानी के प्रांत किरमान का संसद में प्रतिनिध्तव करने वाले अहमद हमज़ा ने एक बयान जारी करके इस इनाम की घोषणा की है।



हमज़ा का कहना थाः किरमान प्रांत के लोगों के प्रतिनिधि के रूप में ट्रम्प को मौत के घाट उतारने वाले व्यक्ति को हम 3 करोड़ डॉलर का इनाम देंगे।


हमज़ा का यह भी कहना था कि अगर ईरान के पास परमाणु हथियार होते तो अमरीका हमें धमकी देने और हम पर हमला करने से पहले कई बार सोचता।


ईरानी सांसद ने कहा, तेहरान को लम्बी दूरी के मिसाइल विकसित करने पर भी विचार करना चाहिए।


ग़ौरतलब है कि अमरीका ने 3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के पास इराक़ और सीरिया में दाइश को पराजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहंदिस को उनके कई साथियों के साथ शहीद कर दिया था।


अमरीकी हमले में शहीद होने वाले ईरानी और इराक़ी कमांडरों की शव यात्रा में दोनों देशों में करोड़ों लोग शरीक हुए थे और अमरीका से इंतक़ाम लेने के नारे लगाए थे।


आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपने हीरो की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने 8 जनवरी को इराक़ में अमरीका के 2 सैन्य अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइल फ़ायर किए थे।


हालांकि ईरान और क्षेत्र में प्रतिरोधी संगठनों ने कहा है कि जनरल सुलेमानी और उनके साथियों के ख़ून का बदला इस पूरे क्षेत्र से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकाल कर ही पूरा होगा।  


इससे पहले जनरल सुलेमानी की ईरान के विभिन्न शहरों में शव यात्राओं के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें ट्रम्प के सिर लाने वाले को 8 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की गई थी।


Popular posts
शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के एक साथी कमांडर की भी हत्या! सीरिया व इराक़ की लड़ाई में थे साथ- साथ
उत्तरप्रदेश पुलिस की एंटी करप्शन टीम को राजधानी लखनऊ में मिली सफलता
मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों सहित मण्डलों, जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित किया
शाहीनबाग़ की तर्ज़ पर घंटाघर पर चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को अधिवक्ताओं का मिला समर्थन